उन्नाव, जनवरी 11 -- उन्नाव। एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा अपने मतदेय स्थल पर पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने प्रत्येक मतदेय स्थल पर फार्म-6, 7 और 8 व घोषणा पत्र उपलब्ध करवाए गए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम आलेख्य मतदाता सूची में नहीं हैं। उनसे फार्म-6 एवं घोषणा पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज बीएसओ को उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध है। जनसामान्य को देखने के लिए आलेख्य मतदाता सूची की पीडीएफ जनपद की वेबसाइट unnao.nic.in/deo/पर अपलोड की गयी है। यदि उक्त...