रामपुर, जनवरी 12 -- रविवार को स्पेशल बूथ डे पर सभी बूथों पर बीएलओ ने निर्वाचन नामावली पढ़कर सुनाईं। इसके साथ ही अधिकारियों ने उन्हें नोटिस बांटने और नए नाम जोड़ने की बाबत निर्देशित किया। उन्हें बूथों पर पहुंचकर बीएलओ एप का उपयोग समझाया गया। एसडीएम/ईआरओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और त्रुटि सुधार के लिए विशेष अभियान 11 जनवरी से शुरू हो गया है। पहले दिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बीएलओ ने अपने बूथों पर मसौदा सूची पढ़कर सुनाई। यह अभियान 6 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) मौजूद रहेंगे। मतदाता मौके पर ही फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम हटाने) और फॉर्म-8 (त्रुटि सुधार/पता परिवर्तन) भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां 6 फरवरी तक प्रस्त...