लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- मोहम्मदी। इलाके के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका बतौर बीएलओ सर्वे करने मकान पर पहुंचते ही युवक ने गाली गलौज कर जान से मार डालने की धमकी दी। साथ ही छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव कंधरापुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सोमवार को सर्वे करने पहुंची सहायक अध्यापिका ने गांव के मकान पर सर्वे कार्य करते समय गांव के शिवकुमार पर गाली गलौज कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दलित उत्पीड़न समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना सीओ अरुण कुमार सिंह को सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...