सीवान, अगस्त 19 -- भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड के रतन पड़ौली गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 106 की सेविका सह बीएलओ चांदनी खातून के गले से अज्ञात बदमाशों ने गले से सोने का छीन लिया है। इस मामले में बीएलओ ने सोमवार को थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। इसमें उसने कहा है कि अज्ञात बदमाशों ने उसके गले से दो लाख रुपए की लागत की चेन छीन कर भाग गए। वह रविवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य संबंधित कागजात का काम अपने घर पर कर रही थी। उसी बीच अपाची बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उन्हें घर के गेट के पास बुलाकर गहन पुनरीक्षण के बारे में पूछकर उलझा दिए और गला से चेन छीनकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...