भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची की शुद्धता एवं गुणवत्ता बनाये रखने के लिए समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारी के लिए प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ कहलगांव तथा भागलपुर के 49 एवं बांका के 35 बूथ लेवल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। आयोग की ओर से भागलपुर प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण के लिए ऑब्जर्वर सह नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में झारखंड के उप निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता की प्रतिनियुक्ति की गई। बांका के उप निर्वाचन पदाधिकारी अंगद लोहारा एवं भागलपुर की श्वेता कुमारी प्रशिक्षक के रूप में रहीं। प्रशिक्षण में लाइव बेवकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिससे भारत निर्वाचन आयोग एवं न...