देहरादून, अगस्त 8 -- फोटो-उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन, सीटू ने देहरादून जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा देहरादून। सीटू से संबद्ध उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को देहरादून जिलाधिकारी से मिला। सीटू के जिला महामंत्री लेखराज व आशा यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने बताया कि जिस समय बीएलओ ड्यूटी करने का बहुत कम पैसा मिलता था। उस समय आशाओं से बीएलओ का काम करवाया गया। जब बीएलओ का कुछ पैसा बढ़ाया गया तो उन्हें अब हटाया जा रहा है। वर्तमान में आशाएं बीएलओ ड्यूटी करके परिपक्व हो गई हैं। ड्यूटी से हटाने का विरोध करते हुए मांग कि आशाओं की वापस से बीएलओ ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए। देहरादून जिलाधिकारी सव...