अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को बूथ लेवल अधिकारी की ड्यूटी से मुक्त रखना का अनुरोध किया है। संगठन के प्रांतीय ऑडिटर एवं जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी तथा जिला मंत्री डॉ. चक्रवर्ती सिंह ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखना हेतु समय-समय पर विभागीय निर्देश तथा उच्च न्यायालय कै आदेश का हवाला दिया है । यह जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया की ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदाता सूची के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा शिक्षकों की सूची बीएलओ ड्यूटी हेतु मंगाई गई है। संगठन ने जिस पर ऐतराज जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...