संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले गुरुवार को जिले के शिक्षामित्र कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बीएलओ ड्यूटी से कार्यमुक्त किए जाने की मांग किया। सभी ने कहा कि बीएलओ ड्यूटी लगने से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई जा रही है। इससे जहां एक ओर शिक्षण कार्य प्रभावित होगा, वहीं तमाम तरह की समस्याएं भी होगी। उन्होंने कहा कि तमाम शिक्षामित्र आज भी समायोजित नहीं हो सके हैं, इस कारण उनकी तैनाती घर से काफी दूर हैं। इस कारण उन्हें बीएलओ ड्यूटी करने में परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई थी। लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी मार्कण्...