बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में अधिकांश बेसिक शिक्षक बीएलओ के रूप में लगे हैं। कार्य की जटिलता और फीडिंग संबंधी चुनौतियों के बावजूद शिक्षक पूर्ण समर्पण से दायित्व निभा रहे हैं। इसी बीच शिक्षकों के साथ अभद्रता और एफआईआर की धमकी की शिकायतें सामने आने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने अधिकारियों से मर्यादित व्यवहार की अपील की। उन्होंने कहा कि अनावश्यक दबाव या धमकी न दी जाए। जिला मंत्री बलबीर सिंह ने चेतावनी दी कि ऐसी स्थितियों में संगठन कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा। मंडलीय मंत्री केसी पटेल ने कहा कि सभी सम्मान के हकदार हैं, अधिकारियों को सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...