मेरठ, अगस्त 8 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जनपद मेरठ में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने को लेकर विरोध जताया है। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मेरठ, मुख्य विकास अधिकारी मेरठ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षक संघ ने कहा कि बीएलओ का कार्य कई वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है, और शासनादेश के अनुसार यह कार्य तभी शिक्षकों को सौंपा जाना चाहिए जब अन्य विभागों से कर्मचारी उपलब्ध ना हों। बावजूद इसके, मेरठ जनपद में सभी पुराने बीएलओ को हटाकर केवल बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को 100 प्रतिशत बीएलओ ड्यूटी में लगा दिया गया है। मांग की है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीएलओ के रूप में अन्य विभागों के कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...