रामपुर, नवम्बर 19 -- विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में तमाम बीएलओ नियुक्त शिक्षामित्र लापरवाही बरत रहे हैं। कुछ ने तो ड्यूटी करने से ही मना कर दिया। ऐसी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने तीन शिक्षामित्रों का मानदेय रोकने की कार्रवाई की है। विधानसभा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण दो महीने पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक कई ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षामित्र हैं, जिन्होंने काम करना तो दूर अभी तक ड्यूटी प्राप्त करने की बजाय ड्यूटी लेने से ही इन्कार कर दिया। ड्यूटी के बावजूद कार्य करने से इन्कार करने वाले तीन शिक्षामित्रों पर बीएसए ने कार्रवाई की है। जिलाधिकारी की ओर से ऐसे बीएलओ और स्थिति के प्रति नाराजगी के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में क...