मैनपुरी, नवम्बर 11 -- एसआईआर के कार्यों में लापरवाही करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बीएलओ की ड्यूटी न करने वाले परिषदीय स्कूल के शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। दो अन्य शिक्षकों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए हैं और तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बीएसए दीपिका गुप्ता द्वारा मंगलवार को ये कार्रवाई की गई तो बीएलओ की ड्यूटी के प्रति लापरवाही कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि कुरावली ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय गोकुलपुर में तैनात सहायक अध्यापक भूपेश कुमार की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई है। लेकिन वह छह नवंबर से आठ नवंबर तक स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। उपस्थित पंजिका के तीन दिन के कॉलम भी रिक्त मिले। भूपेश ने बीएलओ ड्यूटी से जुड़ी सामग्री भी नहीं ली। उन्हें मोबाइल पर संपर्क किय...