गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- गाजियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएलओ कार्य नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने की अपील की है। संगठन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक समस्याओं से अवगत कराते हुए संगठन ने बताया है कि गाजियाबाद में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में लगायी गई है। इससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। जिले के अधिकांश शिक्षक बीएलओ कार्य निष्ठापूर्वक कर रहे हैं, परंतु कुछ शिक्षक अपने स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत समस्याओं के कारण बीएलओ ड्यूटी करने में असमर्थ हैं। ज्ञापन में ऐसे शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही को रोकने का अनुरोध किया गया है। संगठन ने अपील की है कि समस्याग्रस्त शिक्षकों से प्रत्यावेदन लेकर उन ...