आजमगढ़, अगस्त 25 -- तहबरपुर। शिक्षा मित्रों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीएलओ की ड्यूटी न लगाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा हैं। उनका कहना है कि उनके साथ सौतेले व्यवहार किया जा रहा है। अल्प मानदेय में उनका जीवन वसर करना मुश्किल है। वे विद्यालय के बाद जीविकोपार्जन के लिए और भी कार्य करते हैं। ऐसे में बीएलओ का कार्य करना दुष्कर है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री हीरालाल सरोज ने कहा कि मांगों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...