सीतापुर, सितम्बर 13 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में लगातार बाघ की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा लगातार बाघ को देखें जाने का दावा किया जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को भी एक अध्यापक के द्वारा तेंदुआ देखे जाने का दावा किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरगांव रेंज वन विभाग की टीम के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर कांबिंग की गई। मुस्तफाबाद में अध्यापक शोभित कुमार की बीएलओ में तैनाती होने से वह गांव के बाहर बने एक झाले पर वोट बनाने के लिए गए हुए थे। वहां से जब वह वापसी कर रहे थे तभी उनको तेंदुआ लेटा हुआ देखा। डरे सहमे शोभित भाग कर विद्यालय पहुंचे और अन्य अध्यापकों से से पूरी बात बताई। इसके बाद सूचना वन विभाग को दी गयी। हरगांव रेंज व दुधवा से आई टीम ने काबिंग की मदक पगचिह्न नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...