लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- बीएलओ की ड्यूटी में लगे नलकूप चालक पर इस समय एसआईआर के काम का दबाव है। इस बीच निरीक्षण के दौरान नलकूप से के अभिलेख अधूरे मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने नोटिस जारी की। जब उसने स्पष्टीकरण दिया तो भी उसका एक दिन का वेतन काट दिया गया। इस पर अधिशासी अभियंता अमरनाथ मिश्रा ने जांच शुरू कराई है। विभाग के अधिकारियों ने गोला के घुमराडीह नलकूप का निरीक्षण किया। नलकूप परिसर में गंदगी, नोटिस बोर्ड पर कुछ अंकित न होना, रजिस्ट्रर अधूरे मिलने पर नलकूप चालक को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया। नलकूप चालक जितेंद्र पाल सिंह ने स्पष्टीकरण में कहा कि वह मोहम्मदी के देवीचार पश्चिम में बीएलओ के रूप में काम कर रहा। एसआईआर का काम ज्यादा होने के कारण नलकूप पर नहीं जा पा रहा है। नलकूप चालक ने बताया कि इसके बाद भी उसका एक दिन ...