जहानाबाद, जून 30 -- हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है। आयोग द्वारा शनिवार को सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में एक साथ मतदाता सूची के सघन सत्यापन की शुरुआत की गई है। इसके तहत नया मतगणना प्रपत्र भरना है। मतगणना प्रपत्र के साथ बीएलओ डोर टू डोर मतदाताओं के पास जाकर संपर्क करेंगे। सभी मतदाताओं को नये मतगणना प्रपत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज देना होगा जिससे उनके उम्र और भारतीय नागरिक होने को प्रमाणित किया जा सके। बीडीओ द्वारा बताया गया कि सबसे पहले अद्यतन रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो देना है। अठारह वर्ष से मतदाताओं की उम्र अधिक होना अनिवार्य है। मतदाताओं की नागरिकता प्रमाणित करने के लिए निम्नलिखित तथ्यों को अनिवार्य बताया गया है।

हिंदी हिन्...