रामपुर, नवम्बर 11 -- एसआईआर में रुचि न लेना जिले की तीन शिक्षिकाओं पर भारी पड़ा। बीएसए ने तीनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नाम एकावली व वर्तमान साल की निर्वाचक नामावली के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मैपिंग कराए जाने संबधित काम के लिए शिक्षक कर्मचारियों को लगाया गया है। इसमें शहर प्राथमिक विघालय घेर सलावत खा की शिक्षिका यासरा जमाल,यूपीएस लालपुर कलां की अध्यापिका रेनूवाला सक्सेना, प्राथमिक विघालय बिलासपुर प्रतम की शिक्षिका नेहा सागर को बीएलओ की ड्यूटी में लगाया गया था। निर्वाचन जैसे अहम कार्य को करने से मना करके लापरवाही बरतने पर तीनों शिक्षकों को बीएसए कल्पना देवी ने सस्पेंड किया। बीसए कल्पना देवी ने बताया कि एसआईआर कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी,इसको...