गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण में लापरवाही सामने आ रही। नियमों के अनुसार, बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना है, लेकिन कई क्षेत्रों में बीएलओ एक स्थान पर बैठकर ही पूरा सर्वे कर रहे हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चार दिसंबर तक चलना है। इस अवधि में बीएलओ को नए मतदाताओं का नाम जुड़वाना, मृतकों के नाम हटवाना, पते बदलने वाले लोगों की जानकारी अपडेट करना और संपूर्ण परिवार का शत-प्रतिशत सत्यापन करना है। इसके लिए उन्हें प्रत्येक घर जाकर फॉर्म के अनुसार जानकारी एकत्र करनी है। आरोप है कि कई स्थानों पर बीएलओ अपनी सुविधा के लिए किसी दुकान, धर्मशाला या पड़ोस के किसी घर में बैठकर ही सूची अपडेट कर रहे हैं। नई कालोनियों की बजाय पुराने और घनी आबादी वाले मोहल्लों में सबसे ज...