औरैया, नवम्बर 9 -- अजीतमल, संवाददाता। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के तहत जनपद में रविवार को भी बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटने में जुटे रहे। अभियान की प्रगति पर पर्यवेक्षक लगातार निगरानी रख रहे हैं। विधानसभा औरैया-204 के भाग संख्या 44, मोहल्ला आजादनगर में बीएलओ शैलेंद्र कुमार दुबे रविवार को घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटते नजर आए। उन्होंने बताया कि उन्हें कुल 1020 गणना प्रपत्र वितरित करने का दायित्व सौंपा गया है, जिनमें से अब तक 180 प्रपत्र बांटे जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान पहुंचे पर्यवेक्षक एवं चकबंदी अधिकारी सूर्यकांत यादव ने बीएलओ के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर प्रपत्र वितरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक प्रपत्र पहुंचना सुनिश्चित किया जाए ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रह ज...