मैनपुरी, नवम्बर 9 -- तहसील किशनी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम गोपाल शर्मा ने बीएलओ को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में तहसील क्षेत्र में बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रकों का वितरण कर रहे हैं। प्रत्येक बीएलओ गणना प्रपत्रों की दो प्रतियां मतदाताओं को उपलब्ध कराएं। इनमें से एक प्रति मतदाता से लेकर दूसरी पर पावती देकर लौटाना अनिवार्य होगा। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि बीएलओ को बीएलओ एप पर भी वितरण का अंकन कर रिकॉर्ड उपलब्ध कराना होगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, पारदर्शी और अपडेट करना है। वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिनके पूर्वजों के नाम दर्ज हैं, उनसे किसी अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। वहीं जिनके नाम सूची में नहीं हैं उन्हें उम्र व पहचान संबंधी ...