लखीसराय, जुलाई 8 -- चानन, निज संवाददाता। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, आशा सहित अन्य कर्मियों द्वारा अपने स्तर से काम को अंजाम दिया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र सभी मतदाताओं को दे रहे हैं। लेंकिन जो निरक्षर हैं, वैसे मतदाता अपने घर में फॉर्म को यूं ही रख दिए है। हालांकि सकून देने वाली बात यह है कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सभी निर्वाचक को गणना प्रपत्र भरने की जानकारी भी साझा कर रहे है। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया 25 जून से शुरू हुई है जो 27 जुलाई तक चलेगा। इसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित कर रहे है। इधर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रिया कुमारी ने अपील की है कि वे समय रहते अपना गणना प्रपत्र भरें, ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से सत्...