सहारनपुर, सितम्बर 1 -- जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत व डीएम मनीष बंसल की अध्यक्षता में आगामी सामान्य पंचायत निर्वाचन 2026 हेतु पर्यवेक्षक, बीएलओ को पंचायत निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कराने व ई-बीएलओ मोबाइल एप का अद्यतन बनाये रखने के लिए पदाभिहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समन्वयक अधिकारी तथा सहायक समन्वयक अधिकारियों का जनमंच सभागार में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी है कि मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित हो। इसलिए बीएलओ स्वयं इस कार्य को करें। किसी प्रकार की शिकायत न प्राप्त हो। घर-घर जाकर बिना किसी भेदभाव के सत्यापन करें। उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित ...