उरई, नवम्बर 28 -- लौन। एसआईआर को लेकर बीएलओ पर काम के दबाव व फतेहपुर में बीएलओ द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में लेखपालों ने तहसील में धरना दिया और मामले में एसडीएम पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। इस समय एसआईआर का काम चल रहा है। काम में दबाव होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में लेखपालों में तहसील में धरना दिया। संघ के खंड मंत्री ने कहा कि एसआईआर के काम में समय कम है और अधिकारियों का काफी दबाव है। बीएलओ को रात रातभर जागकर काम करना पड़ रहा है। इसके बाद भी दबाव कम नहीं हो रहा है। इस दबाव के चलते लेखपाल को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। आरोप लगाया कि ऐसा ही मामला फतेहपुर में हुआ है। बीएलओ को उसकी शादी के लिए भी छुट्टी नहीं दी गई। बिना छुट्टी के लिए जब ...