घाटशिला, सितम्बर 9 -- मुसाबनी, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा सीट पर दिवंगत रामदास सोरेन के निधन के बाद उप चुनाव होना है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तेजी से तैयारी की जा रही है। इसी आलोक में बीते 2 सितंबर को मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। इसके बाद 17 सितंबर तक दावा एवं आपत्ति दर्ज किया जा रहा है, इस कार्य में तेजी लाने के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी पवन कुमार द्वारा सभी 99 बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने-अपने मतदान क्षेत्र में भ्रमण करें एवं 17 सितंबर तक प्रत्येक दिन एक घंटे अपने मतदान केंद्र में जारी की गई मतदाता सूची प्रारूप की प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होकर मतदाताओं से आवश्यकता अनुसार फॉर्म 6, 7 एवं 8 भरवाएं। इसके साथ ही मुख्य रूप से अर्हता तिथि 1/7/2025 को 18 वर्ष हो जाने वाले युवा मतदाताओ...