लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- नगर पालिका परिषद में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी और सुचारु बनाने के लिए एसडीएम ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने अभियान की प्रगति की जानकारी लेते हुए बीएलओ और सभासदों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया। बैठक में एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने सभी बीएलओ का परिचय करवाते हुए सभासदों से उनके मोबाइल नंबर साझा कराए, ताकि क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में त्वरित संवाद स्थापित हो सके। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ निर्धारित समयावधि के भीतर 4 दिसंबर तक अपना कार्य पूर्ण करें। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने को नगरपालिका की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में सभासद नानक चन्द्र वर्मा, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र तिवारी, राजेश व...