एटा, नवम्बर 6 -- तहसील सभागार में एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने सभी बीएलओ को गणना पत्रक वितरित किए और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर जितने मतदाता पंजीकृत हैं। दो प्रतियों में गणना पत्रक बीएलओ को उपलब्ध कराए गए हैं। बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं को यह प्रपत्र देना होगा और आवश्यक जानकारी भरवाने के बाद उन्हें वापस एकत्र करना होगा। इस कार्य के माध्यम से निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची के अद्यतन एवं सत्यापन कार्य में सहायता मिलेगी। एसडीएम ने कहा कि गणना पत्रक वितरण अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत...