श्रावस्ती, अक्टूबर 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विधान सभा निर्वाचन की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कराया जाना है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से समय सारणी जारी की गई है। समय सारणी के अनुसार सात फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके लिए गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक की। जिसमें बीएलओ का सहयोग करने की अपील की। बैठक में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया है एक जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराया जा रहा है। जिसमें तैयारी, प्रशिक्षण व मुद्रण का कार्य 28 अक्टूबर से तीन नवम्बर 2025 तक होगा। चार नवम्बर से चार दिसम्बर तक मतगणना स्थलों का समायोजन का समय होगा। मतदान केंद्रों का युक्तिकरण व पुनर्व्यवस्था का कार्य चा...