कोडरमा, नवम्बर 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण के तहत बीएलओ मैपिंग एवं प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एईआरओ गौतम कुमार ने की। प्रशिक्षण के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश कुमार ने बीएलओ को मैपिंग प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएलओ मैपिंग को इलेक्टोरल रोल-2003 से मिलान करते हुए 2024 के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर पूरा करना होगा। उन्होंने डेटा एंट्री, वेरिफिकेशन, और फील्ड वेरीफिकेशन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से समझाते हुए कार्य में सटीकता को सर्वाधिक आवश्यक बताया। एईआरओ गौतम कुमार ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों की मैपिंग का कार्य शीघ्र, सही और त्रुटिरहित रूप से पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं, जो बी...