एटा, अगस्त 30 -- ई-बीएलओ एप से मतदाताओं की एंट्री करने पर बीएलओ को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की एंट्री पर ही राशि मिलेगी। यह जानकारी सभी बीएलओ को दे दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय प्रभारी अधिकारी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद् पुनरीक्षण में ई-बीएलओ एप से कार्य किया जाएगा। यह एप को लेकर आयोग ने निर्णय लिया है कि जो बीएलओ ई-बीएलओ एप से मतदाताओं की एंट्री करेंगे उनको सामान्य मानदेय के साथ-साथ मतदाता एंट्री 200 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। ई-बीएलओ एप का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले आठ बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। बताया कि प्रोत्साहन की राशि बीएलओ को तभी मिलेगी। जब वह 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओ...