संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज होती जा रही है। मतदाता पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को किट दे दिया गया है। अब बीएलओ घर-घर सर्वेक्षण शुरु करेंगे। मतदाता पुनरीक्षण शुरू होते ही गांव चुनवी रंग चढ़ने लगेगा। पूरे जिले में बुधवार से सर्वेक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 19 अगस्त से ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण होना है। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों का नाम जोड़ा जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर फार्म 17 भरेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की जांच के बाद वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। कब क्या है कार्यक्रम - 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक घर-घर सर्वेक्षण कार्...