चतरा, जुलाई 15 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में सोमवार को बीएलओ को मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। बीएलओ को प्रशिक्षण पर्यवेक्षक दिगंबर पांडेय एवं चितरंजन शर्मा के द्वारा दिया गया। बताया गया कि मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य 22 वर्ष बाद हो रहा है। नजरी नक्शा के अनुसार संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य करेंगे। इस दौरान एक घर के सभी सदस्यों का एक ही जगह सूची में नामकरण करने के साथ-साथ मतदाता सूची में विभिन्न त्रुटियों में सुधार का कार्य करेंगे।इस कार्य में मतदाताओं से सहयोग करने की अपील किया है। प्रशिक्षण में निर्वाचन शाखा के तरुण कुमार के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...