सहरसा, मई 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-76 के सभी बीएलओ के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रखंड सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह, सिमरी बीडीओ जयकिशन, सलखुआ बीडीओ मधु कुमारी, महिषी बीडीओ शुशील कुमार एवं राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन अबू हंजला ने किया। प्रशिक्षण सत्र विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसमें बीएलओ को उनके दायित्व, कार्यों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती ...