आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- बरदह। ठेकमा के पंचायत भवन परिसर में रविवार को ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। ओमप्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ को अधिकारियों द्वारा मानसिक से परेशान किया जा रहा है। कई महिला बीएलओ को की ड्यूटी 15 से 20 किमी. दूर के गांवों में लगाई गई है,तो कुछ की उनके गांव में ही लगा दी गई है। ओमप्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि बीएलओ की तरफ से गांवों में रिपोर्टिंग करके साक्ष्य सहित सूची जमा की गई । इसके बाद डुप्लीकेट सूची जारी की गई। 23 दिसंबर को अनन्तिम मतदाता सूची जारी की गई। बहुत से मतदाताओं का नाम काट दिया गया। जबकि उन लोगों का नाम बीएलओ द्वारा विलोपन नहीं किया गया था। डुप्लीकेट सूची की फिडिंग का कार्य सही रूप से नहीं किया गया। इस स्थिति में मतदाता व बीएलओ के ब...