औरैया, दिसम्बर 2 -- औरैया, संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में फैसिलेशन सेंटर पर विधानसभा बिधूना के बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें मतदाता गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन पूरी तरह से समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी को व्यवस्थित और गुणवत्ता के साथ पूरा करना अनिवार्य है। डीएम ने निर्देश दिए कि अपने-अपने मतदेय स्थल के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र आज शाम तक डिजिटाइज्ड किए जाएं। इसके साथ ही मृतक, शिफ्टिड और डुप्लीकेट मतदाताओं की अलग-अलग सूची तैयार कर संबंधित क्षेत्र के प्रधान एवं गणमान्य नागरिकों से सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि जितनी बारीकी से मैपिंग और सूच...