सीवान, जुलाई 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पत्र के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र दे रहे हैं। मतदाताओं को सही तरीके से इस प्रपत्र को भरने व अपना हस्ताक्षर कर बीएलओ के पास जमा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इस क्रम में उन्हें यह भी बताया जा रहा कि अभी गणना प्रपत्र के साथ किसी तरह के कागजात की फोटो कॉपी संलग्न करने की जरूरत नहीं। कई बीएलओ ने बताया कि बहुत से मतदाता रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रह रहे हैं। उनसे मुलाक़ात नहीं हो रही है। इतना ही नहीं गरीब किसान-मजदूर कार्य के सिलसिले में अपने घर पर नहीं मिलते। इस कारण से उन्हें ऐसे मतदाताओं को प्रपत्र उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है। कई मतदा...