प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- कंधई के प्राथमिक विद्यालय ताला में पंचायत सहायक शारदा प्रसाद पांडेय बीएलओ हैं। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में मौजूदगी के दौरान फैज मोहम्मद ने अपनी मां का नाम काटने का आरोप लगाते हुए उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि उन्हें तमंचे की बट से भी पीटा। शारदा प्रसाद की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर थाने के एसआई अमित सिंह ने आरोपी फैज मोहम्मद को भटान बस्ती मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार देसी बम बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...