बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। जिले के ग्राम पंचायत बगही के ग्रामीणों ने निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए मौजूदा बीएलओ को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान बीएलओ रामगोपाल ग्राम प्रधान कमलावती के पति रामसिंह के सगे भाई है। इससे आगामी पंचायत चुनाव में पारदर्शिता व निष्पक्षता प्रभावित होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीते 3 सितंबर व 9 सितंबर को सदर डीएम व एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा गया था। इस शिकायत में बीडीओ कुदरहा ने 17 सितंबर को जांच आख्या प्रस्तुत किया गया था। इसके बावजूद बीएलओ को नहीं हटाया गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि अगर 23 सितंबर तक बीएलओ को बदलने की कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...