बेगुसराय, मई 11 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। शनिवार से प्रारंभ बीएलओ का व्यापक प्रशिक्षण अनुमंडल कार्यालय में प्रारंभ हुआ। मौके पर मौजूद एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि बीएलओ को व्यापक प्रशिक्षण देकर अधिक जवाबदेह बनाने का काम किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसडीएम तेघड़ा के मार्गदर्शन में बीएलओ का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। बीएलओ को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और निष्पक्ष संपन्न हो सके। 10 मई प्रारंभ प्रशिक्षण में भाग संख्या 1 से 49 तक के मतदान केंद्रों के बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में चुनाव संबंधी कार्यों, मतदाता सूची का परीक्षण, घर-घर सर्वेक्षण, नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण बिंद...