प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कंधई के प्राथमिक विद्यालय ताला में एक युवक ने अपनी मां के नाम के फॉर्म पर मृतक लिखने का आरोप लगाते हुए बीएलओ को तमंचे की मुठिया से मारकर घायल कर दिया। आरोप है कि उस पर गोली भी चलाना चाहा लेकिन फायर मिस हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव निवासी शारदा प्रसाद पांडेय पंचायत सहायक है। वह गांव का बीएलओ भी है। शारदा प्रसाद के अनुसार वह वह बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में बैठा था। तभी ताला गांव का निवासी फैज मोहम्मद वहां पहुंचा और अपनी मां के फॉर्म पर मृतक लिखा देख विवाद करने लगा। इस लेकर कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इस दौरान फैज ने तमंचे की मुठिया से मारकर शारदा प्रसाद को घायल कर दिया। वह गिर गया तो तमंचे से फायर भी करना चाहा लेकिन गोली मिस हो गई। मौके पर मौज...