मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने नगर के कई बूथों का निरीक्षण कर एसआईआर के प्रगति की जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर के कई मतदेय स्थलों पर 30 प्रतिशत से अधिक एसआईआर गणना फॉर्म मतदाताओं ने भर कर नहीं दिया है। बीएलओ एवं उनके साथ लगे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने लगातार भ्रमण कर रहे है। इसके अलावा ऐसे लोगों को जागरुक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का फॉर्म भरकर बीएलओ को नहीं मिला हैं या जो लोग दिए गए पते पर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे मतदाताओं के नाम नई मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाएंगा। सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपना फार्म भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दें, अन्यथा नई मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।

हिंदी हिन...