भभुआ, मई 10 -- शहर के लिच्छवी भवन में भभुआ व चैनपुर के बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया, नए मतदाताओं का नामांकन, ईआरओ नेट प्रणाली की दी जानकारी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को शहर के लिच्छवी भवन में 205 भभुआ एवं 206 चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेबल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची का शुद्धिकरण, नए मतदाताओं का नामांकन, वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग, ईआरओ नेट प्रणाली की जानकारी दी गई। बीएलओ को निर...