फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेबल सुपरवाइजर और बीएलओ के अवकााश पर रोक लगा दी है। अपरिहार्य स्थिति में अनुमति के बाद ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। जनपद की चारो विधानसभा क्षेत्रों में चार दिसंबर तक एसआईआर होना है। इसको देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि बीएलओ की ओर से घर घर गणना प्रपत्र वितरित कर उनको संग्रह कर लें और एप के माध्यम से अपलोड करने का कार्य चल रहा है। इसको देखते हुये एसआईआर की अवधि के दौरान कोई भी अवकाश नही दिया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी नियंत्रक प्राधिकारियों, कार्यालय अध्यक्षो को निर्देशित किया है कि वे अपने स्तर से किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नही करेगे और अपरिहार्य स्थिति में उनकी अनुमति के बाद ही अवकाश स्व...