उरई, जनवरी 13 -- उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।इसमें मतदाता सूचियों का अवलोकन कर आपत्तियां दर्ज कराने की अपील की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि दावे एवं आपत्तियां छह फरवरी तक ली जाएगी। 12 जनवरी तक कुल 1575 दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त हुई हैं। इसके अतिरिक्त नोटिस की सुनवाई के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा बूथ लेवल अधिकारियों की सूची भी साझा की गई। प्रतिनिधियों को यह भी बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में उपरोक्त सभी सूचियाँ जनपद की वेबसाइट पर प्रतिदिन अपलोड की जा रही हैं। जनसामान्य के अवलोकन के लिए आलेख्य मतदाता सूच...