बक्सर, अगस्त 5 -- पेज 5, डुमरांव, निज संवाददाता। मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर बीएलओं को लगाया गया है। इनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर नप के स्वच्छता पदाधिकारी ने बैठक की। जिसमें बीएलओ को बताया गया कि 2003 के वोटर लिस्ट में जिनका नाम दर्ज है, वह सही है। बीएलओ को उसमें केवल मृत व्यक्तियों का नाम हटाना है। वहीं, जिनका दो जगह नाम है, उसे हटाना है। वोटर लिस्ट में जिनका नाम है, उसकी सत्यता के लिए केवल एक डाक्यूमेंट देना होगा। जिससे पता चले कि वे किस वार्ड में हैं, उनकी उम्र, घर और पिता का नाम क्या है। इनके द्वारा जमा किए गए सूचना को ही डाक्यूमेंट के रूप में लिंक किया जाएगा। बीएलओ नगर परिषद में पहुंच स्वच्छता पदाधिकारी के पास जो तैयार डाक्यूमेंट्स हैं, उसे दिखाते हुए जमा कर रहे थे। मालूम हो कि, शिक्षकों को बीएलओ के रूप में काम ...