मेरठ, नवम्बर 25 -- सरधना। सरधना क्षेत्र में इस समय एसआईआर का कार्य काफी तेजी से बढ़ रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर इस कार्य को कर रहे हैं। ऐसे में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व जनप्रतिनिधि बीएलओ के साथ मिलकर इस कार्य को गति देने का कम कर रहे हैं। समाजसेवी लोगों को जागरुक कर उनके एसआईआर के फॉर्म भरवाने का कार्य कर रहे हैं। नगर में जगह-जगह कैंप लगे हुए हैं जहां बैठे समाजसेवी व जनप्रतिनिधि लोगों केा जागरुक कर रहे हैं, ताकि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल होने सके। बता दें, कि बीएलओ की टीम भी क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रही है, जिसमें समाजसेवियों ने कदम-कदम पर सहयोग देकर अभियान को और प्रभावी बना रहे हैं। नागरिकों को यह समझाया जा रहा है कि प्रपत्र समय से भरना अत्यंत आवश्यक है और निजी जानकारी जैसे ओटीपी, आधार नंबर या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी...