ललितपुर, नवम्बर 6 -- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात सम्भाजन और समायोजन पर विचार विमर्श व सुझाव आमंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संक्षिप्त परिचय लिया और आयोग से निर्धारित अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर मतदेय स्थलों के सम्भाजन आलेख्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। छह से सात नवम्बर तक मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे। दस नवम्बर को आपत्तियों और सुझावों के लिए मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन होगा और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह सूची उपलब्ध करा दी ...