मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मतदाता सूची में त्रुटि आदि को दूर करने के कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते बीएलओ लगातार दिन-रात एक किए हुए हैं। इसको लेकर रविवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूरा सहयोग करते दिखे।उन्होंने रविवार को बिलारी के रुस्तम नगर सहसपुर के अलावा बिलारी की कई कॉलोनी में घूम कर बीएलओ के साथ मिलकर गणना प्रपत्रों का वितरण कराया। इस बीच उन्होंने बताया कि मतदाता कार्य चल रहा है। मतदाताओं को जोड़ने और ऐसे मतदाता जो अब नहीं हैं या कहीं चले गए है या फिर उनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम काटने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके लोगों को गणना प्रपत्र लोगों को बांटे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...