मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। चुनाव आयोग ने राज्य में लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने की सूची जारी कर दी है। इसमें जिले के 2.82 हजार मतदाता शामिल हैं। इस सूची को सभी बीएलओ को उपलब्ध कराया गया है। बीएलओ ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर इसे चिपका दिया है। इसमें मतदाता सूची से नाम काटे जाने के कारणों का भी उल्लेख है। इसमें सर्वाधिक वैसे मतदाता हैं, जो पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इसमें वैसे भी मतदाता शामिल हैं, जिन्हें बीएलओ ढूंढ नहीं पाए थे। इधर, बीएलओ फॉर्म के साथ दस्तावेज को संलग्न करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। उन्हें 20 अगस्त तक उन मतदाताओं का दस्तावेज एप पर अपलोड कर देना है, जिन्होंने फॉर्म के साथ इसे संलग्न नहीं किया है। इस दस्तावेज के लिए वे मतदाताओं के घर की दौड़ लगा रहे हैं। जिलाधिकारी ने ब...