फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। एसआईआर को लेकर राजनैतिक दल भी निरंतर बैठकें कर कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इसके तहत मतदाता बनने से वंचित न रह जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने जसराना विधानसभा में रानी अवंतीबाई मंडल एवं जसराना मंडल की बैठकें की। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर योजना बनाई गई। मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश लोधी की अध्यक्षता में बझेरा में अवंतीबाई मंडल की बैठक संपन्न हुई। वक्ताओं ने कहा कि मंडल स्तर पर मॉनीटरिंग टीम शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्ष बीएलए, बूथ प्रवासी भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से बीएलओ से संपर्क करें। अधिक से अधिक गणना पत्र भरवाकर जमा कराएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण से छूटे रही। जसराना मंडल की बैठक प्...